सोमवार, जनवरी 04, 2021

वार्षिक संगीतमाला 2020 : गीत # 24 : बड़ी ही नशीली संगत तेरी... तू है मेरी आदत बुरी

वार्षिक संगीतमाला की चौबीसवीं सीढ़ी पर है एक रूमानी गीत फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का जिसे संगीतबद्ध किया है हीमेश रेशमिया ने।

हीमेश रेशमिया एक मँजे हुए संगीतकार हैं। 
गा तो वो लेते ही थे अब तो कई फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। गीत संगीत के साथ वो उसकी मार्केटिंग भी बढ़िया कर लेते हैं। पिछले साल रानू मंडल को सड़कों से सीधे बॉलीवुड के स्टूडियो तक पहुँचाने का भी श्रेय उनको ही जाता है।  जिस कदर रानू का वीडियो वॉयरल हुआ, उससे उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा उन्हें था जिसका उन्होंने हैप्पी हार्डी और हीर के गानों में बखूबी इस्तेमाल किया।


यही वजह थी कि लॉकडॉउन के पहले आई ये फिल्म भले औसत चली पर इसके संगीत को अच्छी खासी मकबूलियत मिली। अब इस फिल्म के गीत आदत को ही लीजिए। इस गीत का सबसे प्यारा हिस्सा इसकी शुरुआत है जिसमें असीस कौर की गायी गीत की ये पंक्तियां मन मोह लेती हैं

जो कदी छूटे ना, वो चाहत बुरी
मान ले इश्क है, आफ़त बुरी

इन पंक्तियों के पहले तार वाद्यों से जो संगीत का टुकड़ा हीमेश ने रचा है वो तो बस लाजवाब है। गीत के बीच जब जब वो बजता है मन खुशी से आनंदित हो जाता है। आडियो वर्जन में असीस दूसरे अंतरे में भी आती हैं और बड़ी खूबसूरती से अपनी उपस्थिति जतला कर निकल जाती हैं। गीत में रब्बी शेरगिल पंजाबियत की मस्ती और और रानू मंडल मिठास घोलते नज़र आते हैं। अगर साधारण है तो हीमेश की गायिकी जो अन्य गायकों जैसी असरदार नहीं। 

तो पहले इस गीत का लंबा आडियो वर्जन सुनिए।

   

और ये है गीत का वीडियो जिसे फिल्माया गया है हीमेश और सोनिया मान पर। अरे एक बात तो बतानी रह ही गयी। इस गीत के बोल लिखे हैं सोनिया कपूर ने जो हीमेश की पत्नी भी हैं।

 

इस गीत को सुन कर इन चार गायकों में से आप किस के लिए कहेंगे ..बड़ी ही नशीली संगत तेरी...तू है मेरी आदत बुरी

वार्षिक संगीतमाला 2020


9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बढ़िया श्रृंखला है ये।

    जवाब देंहटाएं
  2. शुक्रिया, वार्षिक संगीतमाला का ये सिलसिला मेरे ब्लॉग पर पिछले पंद्रह सालों से चल रहा है। आशा है इस साल के पच्चीस बेहतरीन गीतों के सफ़र में आप आगे भी साथ रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहतरीन शब्दों का समां बाँधा है आपने...👌

    जवाब देंहटाएं
  4. ......

    आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" बुधवार 6 जनवरी 2021 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. धन्यवाद पम्मी मेरे ब्लॉग लिंक को स्थान देने के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  6. मनीषजी नमस्ते. आप एकसे एक अच्छे गीत भेजते रहते हैं ! आपके इस अद्भुत संग्रह का और गीतों को पेश करने के आप की अद्भुत प्रतिभा का उपयोग देश की एकात्मता बढ़ाने के लिए किया जा सकता है

    जवाब देंहटाएं
  7. लीना जी नमस्कार। हौसला बढ़ाने का शुक्रिया। ऐसे किसी भी प्रयास में मैं अगर कोई योगदान दे पाया तो मुझे खुशी होगी।

    जवाब देंहटाएं
  8. कोई बहुत अच्छा गाना तो नहीं लगा था मुझे यह लेकिन हाँ टॉप 25 लायक तो था।

    जवाब देंहटाएं