गुरुवार, मई 01, 2008

सब जग सोए, हम जागें, तारों से करें बातें... चाँदनी रातें.. नूरजहाँ और शमसा कँवल की आवाज में आईए सुनें ये रात्रि गीत

मैं रात का प्राणी हूँ और आप में से बहुतेरे और भी होंगे। मैंने सुबह उगते सूरज की लाली तो बिरले ही देखी है पर रात्रि की बेला में चाँद तारों के साम्राज्य को बिना किसी उद्देश्य के घंटों अपलक निहारा है। इसलिए जब कोई गीत रात की बातें करता हे तो उसमें खयालात दिल पर पुरज़ोर असर करते हैं। 
 तो आज हो जाए इक रात्रि गीत वो भी ऍसी रात जब चाँद अपनी स्निग्ध चाँदनी के प्रकाश से सारी धरती को प्रकाशमान कर रहा हो। इस उजाले में जब दूर तक दिखती पंगडंडियों में किसी के आने की आस हो और दिल में हल्का हल्का प्यार का सुरूर हो तो कौन सा गीत गाना चाहेंगे आप यही ना.. 

चाँदनी रातें ..चाँदनी रातें ..सब जग सोए, हम जागें तारों से करे बातें, चाँदनी रातें ..चाँदनी रातें .. 

इस गीत में एक मीठी सी शिकायत है पर जब आप इसे गाते हैं तो सीधे सहज पर मन को छूने वाले शब्दों की मस्ती में डूब जाते हैं। सबसे पहले इस गीत को गाया था सुर की मलिका नूरजहाँ ने ! रिकार्डिंग पुरानी है इसलिए आवाज़ की गुणवत्ता वैसी नहीं है। नूरज़हाँ शुरुआत एक क़ता से करती हैं और फिर शुरु होता है ये प्यारा सा नग्मा 

इक हूक सी दिल में उठती है। 
इक दर्द सा दिल में होता है। 
हम रातों को उठ कर रोते हैं 
जब सारा आलम सोता है 
चाँदनी रातें ..चाँदनी रातें .. 
सब जग सोए, हम जागें 
तारों से करे बातें 
चाँदनी रातें ..चाँदनी रातें .. 
तकते तकते टूटी जाए आस पिया ना आए रे, तकते तकते 
शाम सवेरे, दर्द अनोखे उठे जिया घबराए रे, शाम सवेरे 
रातों ने मेरी नींद लूट ली, दिन के चैन चुराए 
दुखिया आँखें ढ़ूँढ रही है, कहे प्यार की बातें 
चाँदनी रातें ..चाँदनी रातें .. 

 पिछली रात में हम उठ उठ के चुपके चुपके रोए रे, पिछली रात में 
सुख की नींद में गीत हमारे देश पराए सोए रे सुख की नींद में 
दिल की धड़कनें तुझे पुकारें आ जा बालम आई बहारें 
बैठ के तनहाई में कर लें सुख दुख की दो बातें 
चाँदनी रातें ..चाँदनी रातें .. 

पर इस गीत को सबसे पहले मैंने शमसा कँवल की आवाज़ में सुना था जो आज के युवाओं मे भी ख़ासा लोकप्रिय है। ये गीत पार्टनर्स इन राइम का हिस्सा था जहाँ इसके संगीत को पुनः संयोजित किया था हरदीप और प्रेम की जोड़ी ने। शमसा कँवल ने भी इस गीत को उतनी ही खूबसरती से गाया है। फ़र्क सिर्फ इतना है कि संगीत संयोजन थोड़ा लाउड होने की वज़ह से कभी उनकी आवाज, पार्श्व संगीत में दब सी जाती है। तो आइए सुनें समसा कँवल की आवाज़ में ये नग्मा
Related Posts with Thumbnails

11 टिप्पणियाँ:

Udan Tashtari on मई 01, 2008 ने कहा…

बहुत बेहतरीन गीत. अभी भी अनन्द ले रहे हैं इसे सुनने का. आभार.

Abhishek Ojha on मई 02, 2008 ने कहा…

मैंने इस गीत को अभी तक केवल शामसा कँवल की आवाज में ही सुना था.. धन्यवाद.

Yunus Khan on मई 02, 2008 ने कहा…

अजीब सी कशिश वाला गीत । लंबे समय से ज़ेहन में गूंज रहा है ।

कंचन सिंह चौहान on मई 02, 2008 ने कहा…

शमसा कँवल द्वारा गाया गीत तो सुना था लेकिन कभी ये नही सोचा था कि ये गीत नूरजहाँ के किसी गीत का रिमिक्स भी हो सकता है, इसीलिये कभी ध्यान से नही सुना...!
बहुत सुंदर गीत... हमारे ध्यान में लाने का शुक्रिया
इक हूक सी दिल में उठती है।
इक दर्द सा दिल में होता है।
हम रातों को उठ कर रोते हैं
जब सारा आलम सोता है

पिछली रात में हम उठ उठ के चुपके चुपके रोए रे, पिछली रात में
सुख की नींद में गीत हमारे देश पराए सोए रे सुख की नींद में

वाह...!

डॉ .अनुराग on मई 02, 2008 ने कहा…

वाह मनीष जी बहुत पसंदीदा गीत है हमारे मोबाइल के कोल्लेक्शन मे रखा है ,पर आपने गाने वाले का नाम बता कर ओर जी खुश कर दिया ,वाकई हमने भी पहले इन्ही की आवाज मे सुना था .......

बेनामी ने कहा…

kuch websites par shamsa kanwal ke naam ke aage brackets mein richa sharma likha hai, are they the same person?

Charu on मई 04, 2008 ने कहा…

bada hi pyara geet hai. maza aa gaya ise phir se sun ke.
maine bhi shamsa kanwal ji ki awaz me hi suna tha ise. aaj noorjahan ji ki awaz me suna to is baat par fir se yakeen ho gaya ki remix kabhi bhi maulik gaane se behtar nahi ho sakta.

Manish Kumar on मई 04, 2008 ने कहा…

समीर जी, अभिषेक, कंचन, अनुराग, यूनुस और चारू इस गीत को पसंद करने का शुक्रिया।

गुमनाम भाई आपने बिल्कुल सही कहा है। इंटरनेट में कई जगह मैंने भी लिखा देखा ऍसा। पर कोई authentic information नहीं होने की वज़ह से मैंने इसका ज़िक्र नहीं किया। अब तक जहाँ भी कोई लेख ॠचा जी के बारे में पढ़ा है वहाँ ऍसा कुछ भी नहीं लिखा पाया।

नितिन | Nitin Vyas on मई 05, 2008 ने कहा…

नूरजहां जी की आवाज में गीत सुनवाने का शुक्रिया!

Dawn on मई 07, 2008 ने कहा…

bahutt hee khub!!!! ek khubsurat tohfa sabhi ke liye :)
Shukriya
Cheers

मीनाक्षी on मई 16, 2008 ने कहा…

बार बार सुन रहे हैं फिर भी दिल भरता नहीं...बेहद खूबसूरत आवाज़े ... बहुत बहुत शुक्रिया.

 

मेरी पसंदीदा किताबें...

सुवर्णलता
Freedom at Midnight
Aapka Bunti
Madhushala
कसप Kasap
Great Expectations
उर्दू की आख़िरी किताब
Shatranj Ke Khiladi
Bakul Katha
Raag Darbari
English, August: An Indian Story
Five Point Someone: What Not to Do at IIT
Mitro Marjani
Jharokhe
Mailaa Aanchal
Mrs Craddock
Mahabhoj
मुझे चाँद चाहिए Mujhe Chand Chahiye
Lolita
The Pakistani Bride: A Novel


Manish Kumar's favorite books »

स्पष्टीकरण

इस चिट्ठे का उद्देश्य अच्छे संगीत और साहित्य एवम्र उनसे जुड़े कुछ पहलुओं को अपने नज़रिए से विश्लेषित कर संगीत प्रेमी पाठकों तक पहुँचाना और लोकप्रिय बनाना है। इसी हेतु चिट्ठे पर संगीत और चित्रों का प्रयोग हुआ है। अगर इस चिट्ठे पर प्रकाशित चित्र, संगीत या अन्य किसी सामग्री से कॉपीराइट का उल्लंघन होता है तो कृपया सूचित करें। आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

एक शाम मेरे नाम Copyright © 2009 Designed by Bie