देश को आज़ादी सिर्फ नारे लगाने वालों से नहीं मिली। बहुत लोगों ने अपना सर्वस्व त्यागा तब ये मुकाम हासिल हुआ। सिर्फ नारों से नहीं खून की धाराओं से भी मिली है ये आज़ादी। आज लेकिन बहुत से युवा इस बात को नहीं समझते। रानी लक्ष्मी बाई की कहानी हमें प्रेरित करती हैं। ये हमसे पूछती है कि क्या आप अपना जीवन यूँ ही व्यर्थ करना चाहते हैं या देश के लिए न्योछावर करना चाहते हैं ? आख़िर अपने पराक्रम की वज़ह से रानी को क्या मिला? वो चाहती तो पेंशन ले कर ज़िंदगी अच्छे से गुजार सकती थीं। उनकी व्यक्तित्व की यही बात मेरे दिल को लग गयी और इसीलिए मैंने लिखा कि देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए..मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए
मुखड़ा तो मुखड़ा गीत का अंतरा भी प्रसून ने गजब का लिखा है। अब आप ही बताइए ये तो केवल एक गीत है, ऐसी पंक्तियाँ तो किसी कविता को एक अलग स्तर पर ले जाएँगी मेरी नस नस तार कर दो और बना दो एक सितार, ......राग भारत मुझपे छेड़ो झनझनाओ बार बार ......देश से ये प्रेम आँखों से छलकना चाहिए, .....मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए
इतने अच्छे शब्दों को चाहिए थी एक शानदार आवाज़ और शंकर महादेवन के रहते हुए गायक की और जगह कौन ले सकता था? इस गीत को रिलीज़ करते समय उन्होंने कहा था कि मुझे गर्व है अपने भारतीय होने पर। गीत में तार वाद्यों से जुड़ा आर्केस्टा बांबे स्ट्रिंग का है और अंतरों के बीच की बाँसुरी बजाई है नवीन कुमार ने। तो आइए एक बार फिर सुनते हैं भारत और भारत को प्रेम करने वाले लोगों को समर्पित ये गीत।
देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए
सिलसिला ये बाद मेरे यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए
मेरी नस नस तार कर दो और बना दो एक सितार
राग भारत मुझपे छेड़ो झनझनाओ बार बार
देश से ये प्रेम आँखों से छलकना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए
शत्रु से कह दो ज़रा सीमा में रहना सीख ले
ये मेरा भारत अमर है सत्य कहना सीख ले
भक्ति की इस शक्ति को बढ़कर दिखना चाहिए
मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए
है मुझे सौगंध भारत सौगंध भारत है मुझे
भूलूँ ना एक क्षण तुझे हम्म..
रक्त की हर बूँद तेरी है तेरा अर्पण तुझे
युद्ध ये सम्मान का है मान रहना चाहिए
02. कलंक नहीं, इश्क़ है काजल पिया
03. रुआँ रुआँ, रौशन हुआ Ruan Ruan
04. तेरा साथ हो Tera Saath Ho
05. मर्द मराठा Mard Maratha
06. मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए Bharat
07. आज जागे रहना, ये रात सोने को है Aaj Jage Rahna
08. तेरा ना करता ज़िक्र.. तेरी ना होती फ़िक्र Zikra
09. दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए Dil Royi Jaye
10. कहते थे लोग जो, क़ाबिल नहीं है तू..देंगे वही सलामियाँ Shaabaashiyaan
11 . छोटी छोटी गल दा बुरा न मनाया कर Choti Choti Gal
12. ओ राजा जी, नैना चुगलखोर राजा जी Rajaji
13. मंज़र है ये नया Manzar Hai Ye Naya
14. ओ रे चंदा बेईमान . बेईमान..बेईमान O Re Chanda
15. मिर्ज़ा वे. सुन जा रे...वो जो कहना है कब से मुझे Mirza Ve
16. ऐरा गैरा नत्थू खैरा Aira Gaira
17. ये आईना है या तू है Ye aaina
18. घर मोरे परदेसिया Ghar More Pardesiya
19. बेईमानी से..
20. तू इतना ज़रूरी कैसे हुआ? Kaise Hua
21. तेरा बन जाऊँगा Tera Ban Jaunga
22. ये जो हो रहा है Ye Jo Ho Raha Hai
24.रूह का रिश्ता ये जुड़ गया... Rooh Ka Rishta
