वल्लो वल्लो महाराजो वल्लो वल्लो,,,
महजबीं हसीन दुल्हन से मिलो
वल्लो वल्लो महाराजो वल्लो वल्लो
होगा कोई माहरु जिसकी मुझे आरज़ू
होगा कोई माहरु जिसकी मुझे आरज़ू
मेरे दिल को भी प्यार होगा कभी हूबहू
वो जिसकी हर अदा पे जाऊँगी क़ुर्बान मैं
वो जिसका इश्क़ बनूँगी वो जिसकी जान मैं
वो जिसके साथ फिरुँगी मैं सदा कूबकू कूबकू
खुरदुरी आवाज़ में ओस की नमी
जिसको देख देख चले साँस मद्धमी
जिसका रोब देख के रास्ते खुले
जिसके नैन देख के तड़पे चाँदनी
मेरी हस्ती ज़रा चमके किसी जुगनू की तरह
मेरी साँसें सदा महकें नई खुशबू की तरह
किसी तितली की तरह खुश लगे ये जस्तजू जस्तजू
ओह वल्लो वल्लो,,,महजबीं हसीन दुल्हन से मिलो
वल्लो वल्लो महाराजो वल्लो वल्लो
ना जी ना अभी अहर्ताएं और भी हैं और ये तो और ज्यादा जरूरी हैं
किसी ज़ेवर की तरह साथ रखे याद मेरी
किसी बच्चे की तरह ज़िंदगी हो शाद मेरी
मेरे हँसने मेरे रोने से उसे फर्क पड़े
उसे पा कर के लगे ज़िंदगी दिलशाद मेरी
फरियाद मेरी ओ फरियाद मेरी
खुश रहे तू अज़ीज़ा आबाद मेरी
शगुन वाली रात आई, खुशियों के जज़्बात लाई
रौनकें सब साथ लाई, देखो देखो देखो देखो
चाँदनी है दर पे खड़ी, होंठों पे मुस्कान बड़ी
अँखियों में बूँदों की लड़ी, देखो देखो देखो देखो
वल्लो वल्लो ,,,महजबीं हसीन दुल्हन से मिलो ,,,वल्लो वल्लो महाराजो वल्लो वल्लो
गायिकाओं , संगीतकार गीतकार की जोड़ी के साथ इस गीत के वीडियो में कुछ प्यारे बच्चे भी हैं जिनकी वज़ह से वो देखने लायक बन गया है। अमित त्रिवेदी ने भी अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि वो इस गीत से एक खास लगाव रखते हैं। इस गीत को देखिए कहीं आप भी मेरी तरह इसके अनुरागी बन जाएँ
