वार्षिक संगीतमाला की 15वें पायदान पर विराजमान इस अगले रूमानी गीत को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने। Dev D और आमिर जैसी फिल्मों से अपना लगभग दो दशकों का फिल्मी सफ़र तय करने वाले अमिताभ आज के युग के शैलेन्द्र कहे जा सकते हैं। सहज बोलों से जादू पैदा करना उनकी फितरत रही है। हालांकि वो फिल्म उद्योग में एक गीतकार नहीं बल्कि एक गायक बनने आए थे।
गायक के रूप में वो अपने आप को स्थापित तो नहीं कर पाए पर उसी संघर्ष के दौरान मिले गीत लिखने के मौकों से उनके मन में ये विश्वास जगा कि वो एक सफल गीतकार बन सकते हैं। शुरुआती दिनों में गायिकी का सपना उनके मन में इतना जोर मारता था कि वो गीत लिखते वक्त अपना नाम इंद्रनील रख लेते थे ताकि लोग उन्हें सिर्फ बतौर गायक जानें। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के इस गीत "तुम से..." को भी उन्होंने इंद्रनील के नाम से लिखा है। पर आज जब वो लोकप्रियता की ऊंचाइयों पर हैं तो उनके द्वारा इस नाम को अपनाने का कारण कुछ दूसरा है।
उन्होंने ऐसा फैसला किया है कि जिस फिल्म में सारे गीत उनसे नहीं लिखवाए जाएंगे उसमें वो अपना असली नाम नहीं देंगे।
अमूमन मैं ज्यादा फिल्में नहीं देखता पर संयोगवश ये ओटीटी पर देख ली थी। शाहिद कपूर यहां एक ऐसी कन्या के प्यार में पड़े है जो कि एक सामान्य मनुष्य नहीं बल्कि रोबोट है। हालांकि इस गीत से शायद ही आपको इस फिल्म की अलग सी प्रेम कथा का अनुमान मिलेगा।
इसका एक कारण ये भी है कि संगीतकार सचिन जिगर ने अमिताभ से ये गीत फिल्म बनने के पहले ही लिखा लिया था। उन्होंने इस गीत को गवाया युवा गायक वरुण जैन से जिनकी आवाज़ से इस गीत माला में शामिल पिछले गीत से आप रूबरू हो चुके हैं। अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले वरुण अपनी गायिकी में बहुत कुछ अरिजीत की याद दिला जाते हैं। जिस तरह से उनके गाए चुनिंदा गीत फिल्मों में हिट हो रहे हैं उससे स्पष्ट है कि लोग उनकी आवाज़ को पसंद कर रहे हैं। हालांकि लंबे समय तक संगीतप्रेमी उन्हें याद रखें उसके लिए ये जरूरी होगा कि वो अपना एक अंदाज़ विकसित करें।
वरुण से जब बचपन में पूछा जाता था कि बड़े होकर क्या बनोगे तो उनका एक ही जवाब होता था कि मैं सिंगर बनेगा हालांकि उसे छोटी उम्र में उन्हें यह भी नहीं मालूम था कि सिंगर बनना का मतलब क्या है और सिंगर कैसे बना जाता है।
वरुण बचपन में पोगो चैनल काफी देखा करते थे और उनमें जो कार्यक्रम आते थे जैसे नोडी का किरदार उन्हें बहुत पसंद था तो नोडी जो भी गाता था वह उसके साथ गाते थे। ऐसे तो घर में संगीत का कोई ऐसा माहौल नहीं था पर यह जरूर था कि वरुण के दादाजी गाते और लिखते भी थे। उसका असर वरुण पर जरूर पड़ा। वरुण को फिल्मों में गाने का मौका सबसे पहले सचिन जिगर ने ही दिया था और इस गीत को भी गाते हुए उनका ब्रीफ यही था कि इसके खूबसूरत बोलों को जितना दिल लगा कर गा सकते हो उतना कोशिश करो और वरुण ने क्या खूबसूरत कोशिश की।
अलग तुझमें असर कुछ है
कि दिखता नहीं मगर कुछ है
फ़िदा हूँ मैं तो एक नज़र, बस एक नज़र
बस एक नज़र तक के
लगे भी तो ये और किधर, अब और किधर
दिल संग तेरे लग के
कि दिखता नहीं मगर कुछ है
फ़िदा हूँ मैं तो एक नज़र, बस एक नज़र
बस एक नज़र तक के
लगे भी तो ये और किधर, अब और किधर
दिल संग तेरे लग के
सही वो भी लगे मुझको
ग़लत तुझमें अगर कुछ है
अलग तुझमें असर कुछ है
तुम से किरण धूप की
तुम से सियाह रात है
तुम बिन मैं बिन बात का
तुम हो तभी कुछ बात है
तुम से सियाह रात है
तुम बिन मैं बिन बात का
तुम हो तभी कुछ बात है
तेरी ये सोहबत हुई मुझे नसीब है जब से
थोड़ा तो बेहतर, ख़ुदा क़सम, हुआ हूँ मैं मुझसे
है तू ही तू तसव्वुर में, है तू ही तू तसव्वुर में
कहाँ अपनी ख़बर कुछ है, अलग तुझमें असर कुछ है, हो
तुम से किरण धूप की...तुम हो तभी कुछ बात है
करिश्मे सच में होते हैं
इस बात की तू मिसाल है
सवालों का जवाब है
या ख़ुद ही तू एक सवाल है?
जितनी भी तारीफ़ करूँ मैं , वो कम है
क़सम से, तू कमाल है, तू कमाल है
सचिन जिगर की रची इस गीत की मेलोडी मन को सुकून देती है खासकर तुम से किरण धूप की वाला हिस्सा तो बड़ा प्यारा लगता है। तो आइए आप भी सुनिए इस गीत को अगर आपने न सुना हो इसे अब तक
2 टिप्पणियाँ:
Nice
धन्यवाद 🙂🙏
एक टिप्पणी भेजें